जम्मू-कश्मीर के डोडा से आई इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 10 जवानों की मौत हो गईहादसा भद्रवाह–चंबा रोड के खन्नी टॉप इलाके में हुआ।ग्राउंड से मिली जानकारी के मुताबिक रास्ता बेहद संकरा और खतरनाक है।जवान ऊपरी पोस्ट की ओर ड्यूटी के लिए जा रहे थे।अब सवाल उठ रहे हैं कि यह सिर्फ हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश।हाल के दिनों में किश्तवाड़ इलाके में आतंकी गतिविधियों ने चिंता बढ़ाई है।सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं।सेना की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। <br /> <br />#DodaAccident #JKGroundReport #IndianArmy #JammuKashmirNews #ArmyMartyrs #BreakingNews #SecurityAlert #NationalNews #KhanniTop<br /><br />~HT.96~
