गृहमंत्री अमित शाह 2 दिवसीय हरिद्वार दौरे पर थे...यहां उन्होंने पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जा रहे वर्ल्ड के पहले पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। ये अस्पताल भारत के नागरिकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हास्पिटल का निरीक्षण भी किया और इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम की इस पहल को सराहा। उद्घाटन के बाद अमित शाह ने कहा कि ये हॉस्पिटल विश्व का प्रथम हाइब्रिड हॉस्पिटल बन गया है। इसके बाद वे अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। शाह ने देवभूमि की ऊर्जा का अनुभव करते हुए पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के व्यक्ति निर्माण, सनातन धर्म के पुनरुत्थान और गायत्री मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की।
