Surprise Me!

IANS Exclusive: ‘Border 2’ को लेकर Paramvir Cheema ने IANS के साथ शेयर किया अपना experience

2026-01-22 3 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर परमवीर चीमा अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 में अपने किरदार और वर्क एक्सपीरियंस को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की। परमवीर चीमा ने बताया कि वे 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस लिगेसी का हिस्सा बनना और एक्टर सनी देओल, एक्टर वरुण धवन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है। सेट के माहौल को लेकर उन्होंने बताया कि वहां का माहौल काफी सहज और कंफर्टेबल था। वहीं फिल्म के प्रमोशन पर बात करते हुए परमवीर ने कहा कि वे अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं जहां वे प्रमोशन की बड़ी जिम्मेदारी उठा सकें।<br />#ParmveerCheema #Border2 #Bollywood #UpcomingFilm #IANS #SunnyDeol #VarunDhawan #FilmLegacy #WarDrama #IndianCinema #ActorLife #FilmSet #MoviePromotion #HindiCinema #StarCast #MovieBuzz #FilmNews #EntertainmentNews #BollywoodBuzz #ActorInterview #NewMovie #CinemaLovers #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon