आज बसंत पंचमी का पर्व है। मदनोत्सव पर बारिश से मौसम गुलजार हो गया। आज सवेरे से राजधानी जयपुर में गरज के साथ बारिश का दौर खबर लिखे जाने तक जारी है। वहीं प्रदेश की बात करें तो कई जिलों में बारिश का दौर है। बारिश की वजह से आज कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे सर्दी के तेवर फिर से तीखे होने की संभावना है।
