तिरुवनंतपुरम, केरलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनावी राज्य केरल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने तीन नई अमृत भारत ट्रेनों, नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली और त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल दौरे पर पीएम स्वनिधि योजना लॉन्च की, जिससे लाखों वेंडर्स को पहली बार बैंक लोन मिला। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम को स्टार्टअप हब बनाने और राज्य में स्वास्थ्य व शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर जोर दिया। सबरीमाला मंदिर से जुड़े कथित सोना चोरी मामले को लेकर भी पीएम मोदी ने एलडीएफ सरकार पर भी तीखा हमला बोला है।<br /><br /><br /><br />#PMModi #ModiInKerala #KeralaPolitics #AmritBharatTrain #RailwayDevelopment #SVANidhiScheme #StartupIndia #KeralaDevelopment #InfrastructureBoost #ElectionState #IndianPolitics #Sabarimala #LDF #BreakingNews<br />
