Surprise Me!

कश्मीर से मनाली तक बर्फबारी, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के खिले चेहरे

2026-01-23 13 Dailymotion

<p>उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से जम्मू-कश्मीर, हिमचाल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला. शुक्रवार को कश्मीर में इस मौसम की पहली पड़ी बर्फबारी हुई. जब लोग सोकर उठे तो उन्हें हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई. श्रीनगर एयर पोर्ट के रनवे पर बर्फ जमा होने की वजह से सभी उड़ाने रद्द कर दी गईं. बर्फबारी की वजह से सड़के सूनी थी. एक दो लोग ही बाहर नजर आ रहे थे. घरों की छतों और गाड़ियों पर  बर्फ की मोटी चादर जमा हो गई....पेड़ों जमी बर्फ ने नजारे को मनमोहक बना दिया पर्यटकों के चहरे भी खिल उठे.कश्मीर में 40 दिनों के भीषण शीतकाल 'चिल्लई कलां' के दौरान चल रहे लंबे सूखे को बर्फबारी ने खत्म कर दिया. श्रीनगर-जम्मू, श्रीनगर-लेह  राष्ट्रीय राजमार्ग,  बंद कर दिया गया. पूंछ के मेंढर में बर्फबारी के बीच बस फंस गई. बांदीपोरा, राजौरी और डोडा का इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढक गया. स्थानीय लोगों को बर्फबारी का लंबे समय से इंतजार था.हिमाचल प्रदेश के उपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई हैं.  मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. उन्होंने इसे कभी न भूलने वाला पल बताया.शिमला पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते हुए नजर आए. सड़क पेड़ घर सब बर्फ से ढके नजर आ रहे.मंडी में तेज हवा के साथ बर्फबारी हुई. डलहौजी में बर्फ की सफेद चादर बिछी गई. सड़कें बंद हो गई. आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है. .बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी हुई. केदारनाथ धाम में भी भारी बर्फ गिरी है.</p>

Buy Now on CodeCanyon