झांसी (यूपी) : केंद्र सरकार के आगामी बजट को लेकर व्यापारियों में उत्साह का माहौल है। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यापारियों ने बजट से राहत की उम्मीद जताई है। इस रिपोर्ट में झांसी के सर्राफा व्यापारी अखिलेश चंद्र गुप्ता, दवा व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल और सर्राफा व्यापारी उदय सोनी की मुख्य मांगों को रेखांकित किया गया है। अखिलेश चंद्र गुप्ता का कहना है कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र पर जीएसटी नहीं लगाया जाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों और आम जनता को सीधी राहत मिल सके। राजेंद्र अग्रवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं की फीस को तय करने की मांग रखी, ताकि मरीजों पर आर्थिक बोझ न पड़े। साथ ही उदय सोनी ने सोने-चांदी पर जीएसटी कम करने की मांग उठाई, जिससे सर्राफा कारोबार को बढ़ावा मिल सके। अब देखना यह होगा कि आगामी बजट में सरकार इन मांगों पर कितना ध्यान देती है।<br />
