Surprise Me!

बांग्लादेश ने मना किया आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में खेलने से

2026-01-24 0 Dailymotion

बांग्लादेश ने मना किया आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में खेलने से<br /><br />बांग्लादेश ने आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप, जो भारत में अगले महीने आयोजित होने वाला है में खेलने से इनकार कर दिया है <br />आईसीसी के चेतावनी देने के बाद भी उन्होंने इस वर्ल्ड कप में यह कहते हुए खेलने से इनकार कर दिया कि भारत में बांग्लादेश की टीम की सुरक्षा को खतरा है, उनके फैंस और मीडिया को खतरा है <br />जबकि आईसीसी ने कहा था कि वह सर्वे कर चुके हैं इस तरह का कोई भी खतरा भारत में मौजूद नहीं है <br />इस पूरे प्रकरण की विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि बांग्लादेश के इस वर्ल्ड कप में ना खेलने से T-20 वर्ल्ड कप पर क्या असर पड़ेगा?<br /> बांग्लादेश को क्या नुकसान होंगे?<br /> आईसीसी उनके ऊपर भविष्य में क्या प्रतिबंध लगा सकती है?<br /> समस्त जानकारी प्राप्त करते हैं इस वीडियो में

Buy Now on CodeCanyon