Surprise Me!

मुंबई में बिहार भवन पर सियासत तेज, मनसे और उद्धव गुट नाराज...!

2026-01-24 51 Dailymotion

मुंबई में प्रस्तावित 'बिहार भवन' के निर्माण को लेकर महाराष्ट्र और बिहार की राजनीति में भारी उबाल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने मुंबई के एलफिंस्टन एस्टेट में 314.20 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य भवन बनाने का निर्णय लिया है...जिस पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानि एमएनएस के नेता यशवंत किलेदार ने निर्माण कार्य रोकने की धमकी दी है और कहा है कि वो महाराष्ट्र में बिहार सदन नहीं बनने देंगे। उनके इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है...महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि ऐसे कहना ठीक नहीं हैं, ये राज्यों के लिए जरूरी है।  <br /><br /><br />#BiharBhawaninMumbai, #MaharashtraPolitics, #BiharPolitics, #CMNitishKumar, #Bihargovernment, #MumbaiElphinstoneEstate<br />

Buy Now on CodeCanyon