कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर शकील अहमद पर बड़ा पलटवार किया है। दरअसल मणिकम टैगोर ने शकील अहमद को 'गद्दार' और 'जयचंद' करार दे दिया है। दरअसल कांग्रेस के सीनियर नेता रहे शकील अहमद ने राहुल गांधी को 'डरपोक' और असुरक्षित नेता कहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मणिकम टैगोर भड़क गए और उन्हें गद्दार तक कह दिया। इस विवाद को बीजेपी ने पकड़ लिया है और कांग्रेस की फूट पर हमलावर है।<br /><br /><br />#Congress, #RahulGandhi #ShakilAhmedstatement, #gaddar, #jaichand #Congressclash, #ManickamTagorestatement
