अब चार धामों में गैर हिंदुओं की एंट्री अब बिलकुल बैन किए जाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल बद्रीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति चारों धामों समेत 48 मंदिरों में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर रोक लगाने की बात कह दी है। अब इन प्राचीन मंदिरों में केवल हिंदू श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी बात रखी और कहा कि जैसे हमारे धार्मिक संगठनों के लोग, समितियां और संत कहेंगे वैसा ही करेंगे। जबकि विपक्ष के नेता इस पर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि आज गैर हिंदू बैन हैं, कल हम होंगे<br /><br /><br />#BadrinathKedarnathTempleCommittee, #Badrinathdham, #KedarnathDham, #Uttarakhand, #nonhinduentrybaningangotri, #kedarnath, #badrinath
