77वें गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय यूनियन के बड़े नेताओं ने शिरकत की। शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की तरफ से राष्ट्रपति भवन में ईयू नेताओं को सम्मान में 'एट होम' स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। वाद तब खड़ा हो गया जब राहुल ने पटके को गले में नहीं बल्कि हाथ में रख लिया। बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश के पूर्वोत्तर का अपमान किया है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है। लेकिन वीडियो में असम का पटका राहुल गांधी के हाथ में देखा जा रहा है।<br />
