साल 2026 के बजट को लेकर देशवासी सरकार से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं। 1 फरवरी को देश का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जारी करेंगी। इस बजट को लेकर हर वर्ग के लोगों को उम्मीद है कि उन्हें टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी। इसी के चलते जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लोग भी बड़ी उम्मीद से बैठे हैं। श्रीनगर के लोग कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर को प्रमोट करने की हम उम्मीद करते हैं। श्रीनगर के स्थानीय उमर भट्ट कहते हैं कि युवा पीढ़ी इस उम्मीद से है कि उन्हें रोजगार मिलेगा। साथ ही बड़े पैकेज को जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए घोषित किया जाएगा। <br /><br /><br /> #HalwaCeremony2026, #Digitalindia, #UnionBudget2026, #Budget2026, #nirmalasitharaman
