एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया। इस प्लेन में उनके साथ कुल पांच लोग सवार थे। प्लेन हादसे में सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अजित पवार इस प्लेन से बारामती जा रहे थे, तभी लैंडिंग के समय प्लेन में भीषण आग लग गई, जिसके चलते किसी को भी बचाया नहीं जा सका...फिलहाल इस हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी नेता इस घटना पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ये घटना कैसे घटी, इसकी जांच होनी चाहिए। <br /><br /><br />#MaharashtraDeputyCMAjit, #AjitPawarPlaneCrashDeath, #AjitpawarPhotosUpdate, #Maharashtra, #NCPParty, #BaramatiAirportAccident
