सिरोही@पत्रिका. श्री मारू प्रजापत समाज सुधार सेवा समिति सिरोही की ओर से आयोजित 18वां सामूहिक विवाह महोत्सव 10 फरवरी को होगा। इसको लेकर बुधवार को श्रीयादे मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शंकरलाल सिरोही ने की। बैठक में 11 जोड़ों के माता-पिता ने भाग लिया। उपाध्यक्ष पदमाराम, सचिव बाबूलाल और सह सचिव कांतिलाल ने समूह लग्न के नियमों की जानकारी अभिभावकों को दी। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई।
