विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) रेगुलेशन एक्ट 2026 को लेकर लोगों के विरोध के स्वर लगातार मुखर हो रहे हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय पर सामान्य वर्ग के लोगों ने यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए यूजीसी अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की।
