<p>मुंबई/बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के पार्थिव शरीर को आज उनके घर मुंबई में लाया गया।<br>जैसे ही उनका शरीर घर पहुंचा, परिवार और परिजन फफक-फफक कर रो पड़े, और पूरा माहौल भावनात्मक और हृदयविदारक हो गया। यह दृश्य उन सभी के दर्द को बयां करता है, जिन्होंने इस हादसे में अपने अपनों को खोया।<br>यह वीडियो दिखाता है कि हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि परिवारों और प्रियजनों के लिए गहरा नुकसान था।</p>
