तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले डीएमके - कांग्रेस गठबंधन के बीच केमिस्ट्री बेहतर होती दिख रही है। डीएमके सांसद कनिमोझी ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। पिछले कुछ हफ्तों से कांग्रेस पार्टी की तमिलनाडु यूनिट सीट-शेयरिंग को लेकर बातचीत में देरी से परेशान थी, क्योंकि उसे डीएमके से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। वहीं अब कनिमोझी और राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सीट शेयरिंग को लेकर तनाव कम हो सकता है। दूसरी ओर इस बैठक को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।<br />
