UGC नियमों को लेकर लगातार आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने इन नियमों पर सुप्रीम रोक लगा दी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को यूजीसी के नए भेदभाव विरोधी नियमों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हम समाज को जातियों से मुक्त नहीं कर सके हैं। अब क्या इस नए कानून से हम और पीछे की ओर जा रहे हैं? कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले पर अहम टिप्पणियां की हैं।
