<p>वेस्टर्न रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन ने LNG से चलने वाले देश के पहले इंजन की शुरुआत की है. शुरुआत में इसे साबरमती से छोटी दूरी के लिए चलाया जाएगा. रेलवे का ये कदम ना सिर्फ इको-फ्रेंडली है, बल्कि कॉस्ट इफेक्टिव भी है. </p><p>इंजन में लगाई गई हर LNG यूनिट करीब 222 किलोमीटर की यात्रा के लिए पर्याप्त ईंधन देती है. इस इंजन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे डीजल और LNG में आसानी से स्वीच किया जा सकेगा, जिससे इसके परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. </p><p>आधुनिक समय में जिस तरह से इको-फ्रेंडली साधनों का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे में यह काफी उपयोगी साबित होगा. </p>
