कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर कथित तौर पर चार लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। पुलिस इंस्पेक्टर का अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद चिल्लाते और विरोध करते हुए नजर आ रहा है। यह घटना 29 जनवरी को बेंगलुरु में हुई थी। <br /> <br />#BengaluruPolice #BriberyCase #CorruptionExposed #PoliceCorruption #PoliceUnderScanner #AntiCorruption #LawAndOrder #BuilderBribe #VigilanceAction #BengaluruNews #KarnatakaNews
