लखनऊ ३० अक्टूबर २०१० देश में बढते भ्रष्ट्राचार के खिलाफ योग गुरू रामदेव की तरफ से चलाये जा रहे अभियान के बीच आज योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हे अपनी जान का खतरा है योग गुरू ने कहा कि यदि ऐसा होता है देश जल उठेगा क्योकि भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जारी लडाई में देश की जनता उनके साथ है बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि यदि उन्हे कुछ होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी.<br />http://www.thenewsbond.com/