Surprise Me!

क्वारंटाइन सेंटर में म्यूज़िकल थैरेपी देने पहुंचे कैलाश, जगाया विश्वास

2020-04-25 109 Dailymotion

<p>इंदौर में कोरोना को लगातार पछाड़ने की कोशिशों के तहत अब गीत संगीत का सहारा भी लिया जा रहा है। जहां 2 दिन पहले शहर के ESIC अस्पताल से कोरोना की जंग में म्यूजिकल थैरेपी का वीडियो सामने आया था, वही अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी आवाज़ के जरिये क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वालों को ये भरोसा दिलाया कि वो उनके साथ हैं। कैलाश विजयर्गीय शहर के राजीव गांधी चौराहा स्थित मधुर मिलन गार्डन में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे थे और यहां उन्होने क्वारेंटाइन किये गए लोगों के बीच गीत गाए। इस दौरान कई लोग उनके गीतों पर थिरके भी। म्यूजिकल थैरेपी की खास बात ये है कि वो कोरोना के संकट के बीच लोगों के मानसिक तनाव को कम कर उससे लड़ने की शक्ति को दोगुना कर देती है। इसी के चलते अब उन्हें ये अनूठी थैरेपी भी दी जा रही है। क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने न सिर्फ गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर सेंटर में रह रहे लोगो में विश्वास बढ़ाया बल्कि कोरोना वारियर्स मेडिकल स्टाफ़ को भी लड़ने की नई ऊर्जा प्रदान की।</p>

Buy Now on CodeCanyon