Surprise Me!

महोबा व्यापारी इन्द्रकांत मामले में IAS सहित सिपाही अभी भी फरार

2020-11-25 3 Dailymotion

महोबा व्यापारी इन्द्रकांत मामले में IAS सहित सिपाही अभी भी फरार<br />#Mahoba bayapari mamle me #IAS sahit Sipahi Farar<br />महोबा के पत्थर मंडी कबरई के बहुचर्चित खनन व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी मौत मामले में महोबा पुलिस को करीब 80 दिन बाद पहली बड़ी सफलता मिली है स्वाट और सर्विलांस टीम ने व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी मौत मामले में आरोपी तत्कालीन थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला को जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है । एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी से पूंछतांछ शुरू कर दी है । तो वही महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार और अरुण यादव की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

Buy Now on CodeCanyon