होली का आमंत्रण देने नंद गाँव पहुँची बरसाने की सखियाँ<br />#Holi ka nyota #lekarsakhiyan#pahuchinandgaav <br />मथुरा सोमवार को लाडली की सखियां भगवान श्री कृष्ण के धाम होली का आमंत्रण लेकर पहुंची। आमंत्रण लेकर पहुंची सखियों का नंद गांव वासियों ने एक अलग ही अंदाज में स्वागत किया। वही लाडली की सखियों को नंद गांव वासियों ने सम्मानित करते हुए उनका आमंत्रण स्वीकार किया। वही नंद गांव स्थित नंद मंदिर पर होली के रस में पूरा वातावरण नजर आया।<br />