Surprise Me!

Watch Video: शिव-भक्ति से सराबोर हुई स्वर्णनगरी

2024-08-12 525 Dailymotion

भक्ति, आस्था व श्रद्धा की त्रिवेणी श्रावण महीने के चौथे सोमवार को शिव मन्दिरों में देखने को मिली। शहर के मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर, देवचंदे्रश्वर मन्दिर, गज मन्दिर, वरुणेश्वर महादेव, चंद्रमोलेश्वर, रत्नेश्वर सहित विविध मन्दिरों में सुबह से ही भक्तों की चहल-पहल शुरू हो गई, जो देर शाम तक बनी रही। शुभ मुहूर्त में मंदिरों में अखण्ड जाप, भजन कीर्तन व अभिषेक हुए। शिव की आराधना को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह व भक्ति का सैलाब देखने को मिला। यहां शिव भक्ति से सराबोर माहौल में भाव श्रद्धालु भाव विभोर नजर आए। सुबह से लेकर शाम तक शिवालयों में शिव भजन की गूंज सुनाई देती रही। महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवालयों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। घरों में भी भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

Buy Now on CodeCanyon