Surprise Me!

Prateik Chaudhary ने IANS के Exclusive Interview में किया बड़ा खुलासा

2025-06-25 1,949 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर प्रतीक चौधरी ने हाल ही में IANS को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी आने वाली micro-drama series के बारे में बात की। यह शो vertical format में बना है और इसमें 77 एपिसोड्स हैं, जो Instagram, Facebook और YouTube जैसे platforms पर रिलीज होंगे। प्रतीक इसमें विराट नाम के एक rich और arrogant college going boy का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी कहानी एक scholarship वाली सिंपल लड़की के साथ शुरू होती है। इस सीरीज का concept है पहले तकरार और फिर प्यार। प्रतीक ने बताया कि इस शो की शूटिंग सिर्फ तीन दिनों में पूरी हुई जो अपने आप में एक बड़ा challenge था। उन्होंने कहा कि एक्टिंग का फॉर्मेट चाहे TV हो, OTT या फिल्म, पर dedication एक जैसा होना चाहिए।<br /><br />#prateikchoudhary #bollywoodnews #celebritystyle

Buy Now on CodeCanyon