फेमस एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस अक्सर अपने बिंदास और चुलूबुले अंदज के फनी मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस जैकलिन के चुलबुले अंदाज को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी कुछ हॉट और सिजलिंग तस्वीरों के सीरीज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में जैकलिन के साथ उनके फ्रेंड्स भी नजर आ रहें हैं। वे इन फॉटोज में लीओ प्रिंटेड वन पीस ड्रेस वियर किए हुए हैं। जैकलिन तस्वीरों में बोल्ड और क्लासी पोज देती नजर आ रहीं हैं। पोस्ट पर जैकलिन ने खुदको लीओ गर्ल बताया। इसके अलावा वे अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती भी दिखीं। फ्रेंड्स में उनके साथ एक्ट्रेस अनुषा धाँडेकर भी नजर आईं, जिनको जैकलिन ने अपनी इस पोस्ट में टैग किया हुआ है। पोस्ट में उनके अमेजिंग लुक पर फैंस प्यार लुटाते दिखे।<br /><br />#JacquelineFernandez #BoldLook #SizzlingPhotos #LeopardPrint #GlamorousStyle #HotLook #InstagramPost #CelebrityFashion #SummerOutfit #FriendsFun