भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर एक्टिंग के साथ-साथ अपने अंदाज और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इन तस्वीरों में उनका अंदाज, स्टाइल और दिया गया कैप्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। तस्वीर में अक्षरा सिंह ने एक ब्लैक टॉप के ऊपर ब्लू, वाइट और रेड कलर की बड़ी चेक वाली शॉल ओढ़ी हुई है, जो उनके पूरे लुक को एक रॉयल और क्लासी फील दे रही है। उनका हेयरस्टाइल भी देखने लायक है। उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक चश्मा पहना है और कैमरे की ओर देखकर दोनों हाथों से 'पीस' साइन बनाते हुए पोज दे रही हैं। उनका चेहरा मस्ती भरे 'डक फेस' एक्सप्रेशन में है, जो उनके अंदर छिपी नटखट और बिंदास पर्सनैलिटी को शो कर रहा है। वे हर तस्वीर में अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं। लोग एक्ट्रेस के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी को कमेंट कर उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।<br /><br />#AksharaSingh #BhojpuriActress #ViralLook #LatestPhotos #StylishOutfit #RoyalLook #ClassyVibe #DuckFace #PeaceSign #FashionIcon