हरियाणा की मशहूर स्टार और डांसर सपना चौधरी अपनी सादगी, दमदार डांस परफॉर्मेंस और हिट म्यूजिक वीडियोज के लिए जानी जाती हैं। रविवार को सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में सपना ने गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी को गोल्डन कलर के बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो, उन्होंने बालों को हल्का कर्ल किया हैं, जो उनके स्टाइल को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। कानों में फ्लोरल डिजाइन के बड़े-बड़े झुमके, हाथों में पतले बैंगल्स और खूबसूरत रिंग्स के साथ उन्होंने लुक को कम्पलीट किया। उन्होंने चेहरे पर हल्का ग्लोइंग मेकअप एप्लाय किया है। इस पोस्ट पर फैंस ने सोशल मीडिया पर सपना के लिए खूब प्यार बरसाया।<br /><br /><br />#SapnaChaudhary #HaryanviDancer #StarPerformer #BlackSaree #GoldenBlouse #GlowingMakeup #FloralEarrings #Bangles #Rings #Hairstyle #Curls #InstagramPhotoshoot #ViralPost #StylishLook #DancePerformance #FanLove #FashionIcon #DesiStyle #ElegantLook #TrendingNow #ViralVideo #Glamorous<br />
