इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट किए गए वीडियो में करिश्मा येलो कलर की ट्रडिशनल साड़ी वियर किए हुए हैं। जिसके साथ, उन्होंने भारी नेकलेस, झुमके और बेंगल्स को पेयर किया हुआ है। उन्होंने हेयर्स का बन बनाया हुआ है जिसके ऊपर गजरा लगा हुआ है। जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा है। उनके इस लुक ने ये साबित कर दिया कि उम्र केवल एक नंबर है। वीडियो में करिश्मा हर एंगल से अपने स्टाइल को पेश करती नजर आ रही हैं। जो उनके लुक को और भी निखार रहा है। वे वीडियो में अपनी स्माइल के साथ अट्रैक्टिव पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस करिश्मा के इस पोस्ट पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।<br /><br />#KarismaKapoor #BollywoodStar #TraditionalSaree #YellowSaree #RoyalLook #HeavyJewelry #BunHairstyle #GajraStyle #ElegantStyle #TimelessBeauty #Graceful #VintageVibes #BiwiNo1 #IconicActress #FashionInspo #InstagramPost #FanLove #ClassicLook #Smile #EthnicWear #Glamorous #BollywoodFashion<br />
