बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सैनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कॉकटेल 2' की इटली शूटिंग पूरी कर ली है। कृति ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इटली से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वे फिल्म की टीम और डायरेक्टर होमी अदजानिया के साथ मस्ती करते तो कभी फिल्म की टीम के साथ कैमरे को पोज देते नजर आ रही हैं। बता दें, ये फिल्म ‘Cocktail’ की सीक्वल है, जिसका डायरेक्शन भी होमी अदजानिया ने ही किया था। ये फिल्म दोस्ती, प्यार और दिल टूटने की कहानी को शो करती है। ‘Cocktail’ में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी लीड रोल में थे। ये फिल्म तीन अलग-अलग कैरेक्टर्स की स्टोरी है।<br /><br /><br />#KritiSanon #Cocktail2 #ItalyShoot #Bollywood #HomiAdajania #FilmWrap #Sequel #Friendship #Love #Heartbreak #London #SaifAliKhan #DeepikaPadukone #DianaPenty #TereIshkMein #AanandLRai #Dhanush #November2025 #Actress #MovieUpdate #InstagramPost #FilmSchedule #ians<br />
