बॉलीवुड जगत की जानी-मानी हस्ती, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर, अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक क्लासी और स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में करण मिरर सेल्फी लेते हुए फैशनेबल और डैपर अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। करण जौहर के प्रोफेसनल लाइफ की बात करें तो वे एक सक्सेसफुल फिल्ममेकर के अलावा कॉस्ट्यूम डिजाइनर और बेहतरीन टीवी होस्ट भी हैं।<br /><br />#KaranJohar #Bollywood #Filmmaker #Producer #FashionIcon #StylishLook #BlackOutfit #MirrorSelfie #DapperStyle #ClassyLook #RockyAurRani #KuchKuchHotaHai #KabhiKhushiKabhieGham #MyNameIsKhan #StudentOfTheYear #TVHost #CostumeDesigner #CelebrityStyle #IndianCinema #FashionStatement #DirectorLife #InstaStyle<br />
