कोमोलिका के किरदार से अपनी अलग पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अक्सर सोशल मीडिया पर कभी फनी रील्स तो कभी लाइफ के खास पलों की झलकियां शेयर करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दीवाली सेलीब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरों का कलेक्शन नजर आ रहा है। वीडियो में उर्वशी ट्रडिशनल अटायर में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी वियर की है जिसमें गोल्डन बॉर्डर और हल्का गोल्डन डॉट वर्क है। उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है, जो उनके लुक को मॉडर्न टच और रॉयल लुक दे रहा हैं। एक्सेसरीज़ में उन्होंने गोल्डन चूड़ियाँ, ईयररिंग्स और एक सिंपल नेकलेस पहना है जो पूरे लुक को बैलेंस करता है। उर्वशी ने नैचुरल मेकअप के साथ अपने आउटफिट को कंप्लीट किया है। ओवरऑल उनका ये फेस्टिव लुक बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लग रहा है।<br /><br /><br />#UrvashiDholakia #Komolika #DiwaliLook #BlackSaree #GoldenBorder #TraditionalAttire #FestiveFashion #IndianActress #ElegantStyle #Glamour #SocialMedia #InstagramVideo #CelebrityLook #EthnicWear #Beauty #BiggBossWinner #Naagin6 #KasautiiZindagiiKay #TVStar #FashionIcon #DiwaliCelebration #GracefulLook<br />
