फेमस टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में काफी खुश नजर आईं जब उन्हें अपने पेट डॉग के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट से ट्रैवल करने की इजाज़त मिली। मौनी ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने एयरलाइन का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनके पेट डॉग के ट्रैवल के सारे कागज़ी काम में मदद की। एक स्टोरी में वे अपने डॉग को पेट ट्रैवलिंग बास्केट में लेकर जाती दिखीं और बहुत खुश नजर आईं। दूसरी तस्वीर में उनका डॉग बास्केट से बाहर निकलकर उनकी गोद में आराम करता हुआ दिखा। वे दोनों बिजनेस क्लास में सफर करते दिख रहे हैं।<br /><br /><br />#MouniRoy #Bollywood #TVActress #CelebrityTravel #PetDog #DogLover #InternationalFlight #BusinessClass #TravelGoals #AirlineLove #InstaStory #ViralPhotos #CuteMoments #NaaginFame #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi #GoldMovie #Brahmastra #MadeInChina #PetTravel #CelebrityNews #AnimalLover #MouniRoyFans<br />
