Surprise Me!

सॉल्ट-एंड-पेपर लुक में Bobby Deol ने सोशल मीडिया पर बिखेरा अपना जलवा

2025-10-27 1 Dailymotion

बॉलीवुड की पॉपुलर पर्सनैलिटी एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया, जिसमें वे बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इन तस्वीरों में बॉबी देओल सॉल्ट-एंड-पेपर बियर्ड में दिखे और कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देते नजर आए। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में बॉबी पीले फूलों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। आउटफिट में उन्होंने ब्लैक जैकेट के साथ ब्राउन पैंट्स और व्हाइट शूज वियर किए हुए हैं। अपने लुक को उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस और कैप से कंप्लीट किया है। वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'गुप्त: द हिडन ट्रुथ', 'सोल्जर', 'बादल', 'हम तो मोहब्बत करेगा', 'बिच्छू', 'अजनबी','हमराज' और 'झूम बराबर झूम' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।<br /><br /><br />#BobbyDeol #NewLook #BollywoodActor #StylishAvatar #InstagramPhotos #SaltAndPepperBeard #FashionIcon #BlackJacket #CoolLook #ConfidentVibes #ViralPhotoshoot #CelebrityStyle #FansLove #SocialMediaBuzz #TrendyOutfit #CharmingPersonality #BollywoodStar #StyleGoals #ActorVibes #FashionGoals #BollywoodFashion #BobbyDeolStyle #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon