टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों मालदीव में वेकेशन के दौरान अपने जीवन में रंग भर रही हैं। उर्वशी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस ओसियन और सनलाइट को एंजोय करती नजर आ रही हैं और द्वीप की शांत व खूबसूरत लाइफस्टाइल को एन्जॉय कर रही हैं। तस्वीरों में उर्वशी की खुशी साफ झलक रही है। पहली तस्वीर में उर्वशी पिंक मोनोकिनी में कैजुअल पोज देती नजर आईं, जिसमें उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस और अट्रैक्टिव दिख रहा है। बाकी अन्य तस्वीरों में वे बीच का मजा लेती हुई नजर आईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी ढोलकिया को सबसे ज्यादा उनकी रोल 'कोमोलिका' के लिए जाना जाता है, जो लंबे समय तक चली टीवी सीरीज 'कसौटी ज़िंदगी की' में थी। इसके अलावा वे 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली' और 'कहीं तो होगा' जैसे पॉपुलर शो में भी दिखाई दे चुकी हैं।<br /><br />#UrvashiDholakia #MaldivesVacation #BeachHoliday #TropicalGetaway #TVActress #Komolika #KasautiiZindagiiKay #PinkMonokini #OceanViews #Sunlight #BeachFun #SummerVibes #CelebrityTravel #GlamorousLook #SelfConfidence #HappyMoments #LifestyleGoals #TrendingPhotos #InstagramStar #ScenicParadise #HolidayMood #FashionIcon #IANS<br />
