Surprise Me!

Shriya Pilgaonkar ने शेयर किया अपना स्टनिंग लुक, फैंस बोले 'Queen of Beauty'

2025-11-06 2 Dailymotion

इंडियन एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ स्टाइलिश एंड खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिनमें वे ट्रॉपिकल थीम वाले आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रीन, यैलो, और रेड कलर में प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को वियर किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने हेयर को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया है। श्रिया ने फेस पर नैचुरल टोन मेकअप एप्लाय किया है जो फ्रेश, स्टाइलिश और समर वेकेशन वाइब्स दे रहा है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी दिलकश अदाओं के साथ कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस इस पोस्ट पर उनके लुक की तारीफों के साथ प्यार भरे रिएक्शन देते नजर आए। पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रिया पिलगांवकर मशहूर एक्टर सचिन पिलगांवकर और एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर की इकलौती बेटी हैं।<br /><br /><br />#ShriyaPilgaonkar #TropicalLook #SummerVibes #IndianActress #FashionGoals #PrintedOutfit #CropTopStyle #MatchingSkirt #NaturalMakeup #SoftWaves #GlamorousLook #ViralPhotos #SocialMediaStar #CelebrityStyle #BollywoodBeauty #BeautyQueen #FanLove #TrendyLook #SummerFashion #StyleIcon #MirzapurActress #StunningAppearance<br />

Buy Now on CodeCanyon