कमीडियन कृष्णा अभिषेक की सिस्टर और एक्ट्रेस आरती सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। सोमवार को एक्ट्रेस ने अपनी आंटी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। आरती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ एक इमोशनल कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की भावनाएं जाहिर की हैं। किए पोस्ट में आरती ने अपनी आंटी के साथ की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आंटी और फैमिली के साथ फन करते नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज में आरती सिंह को फैमिली के साथ होली सेलीब्रेट करते भी देखा जा सकता हैं। एक वीडियो में वे होली के रंग में रंगी हैं और अपनी आंटी के साथ डांस कर रही हैं। फैंस आरती की आंटी के इन प्यारी यादों पर प्यार और दुआएं बरसाते नजर आए।<br /><br /><br /><br />#AartiSingh #KrushnaAbhishek #EmotionalPost #Instagram #Tribute #AuntyLove #FamilyMoments #HoliCelebration #BollywoodActress #HeartfeltMessage #MissYou #EmotionalVideo #CelebrityNews #FamilyBond #Memories #FansReaction #ViralPost #LoveAndLoss #TelevisionStar #BollywoodNews #InLovingMemory #AartiSinghPost #IANS<br />
