एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपनी लाइफ की झलक को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच शेयर करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ स्टाइलिश तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वे ओसियन के किनारे खूबसूरत नजारों को एंजॉय करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीर और एक वीडियो में उर्वशी ब्लू ओसियन में जेट स्की चलाती नजर आईं। वहीं कुछ तस्वीरों में नेचर के खूबसूरत नजारों की भी झलक देखने को मिल रही है। इसके अलावा वे इस ट्रिप के फ्रेंड्स के साथ कैंमरे के लिए पोज देती भी नजर आईं। वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उर्वशी आखिरी बार एक सुपरहीरो वेब सीरीज 'पावर ऑफ पांच' में डीजीपी आसमां मजहर के रोल में नजर आई थीं।<br /><br /><br />#UrvashiDholakia #OceanTrip #JetSki #TravelDiaries #BlueOcean #VacationVibes #IndianActress #SocialMediaStar #InstagramPost #BoldLook #NatureBeauty #FriendsTrip #GlamorousStyle #TVStar #KasautiiZindagiiKay #Naagin6 #BiggBoss6Winner #PowerOfPaanch #InspiringCaption #LiveBoldly #TravelGoals #BeachVibes<br />
