Surprise Me!

Riteish Deshmukh ने शेयर किया सोशल मीडिया पर अपना ‘डेनिम मूड’ फोटोशूट, fans ने की जमकर तारीफ

2025-11-24 25 Dailymotion

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ 'डेनिम मूड' वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रितेश अलग–अलग अंदाज में कॉन्फिडेंटली पोज देते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वे फुल स्वैग के साथ कैमरे की ओर देखते दिखाई देते हैं। दूसरी तस्वीर में वे सीरियस एक्सप्रेशन के साथ रनिंग पोज में दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में रितेश जंप करते हुए कैमरे में कैप्चर हुए हैं। आखिरी यानी फोर्थ फोटो में वे हल्की मुस्कान के साथ स्टाइलिश पोज देते दिख रहे हैं। लुक की बात करें तो रितेश ने डेनिम को-ऑर्ड सेट को वियर कर रखा है, जिसे उन्होंने स्टाइलिश ग्लासेज और कैज़ुअल स्नीकर्स के साथ पेयर किया है। कुल मिलाकर उनका ये लुक फैशनेबल, ट्रेंडी और फंकी दिखाई दे रहा है। उनके इस गुड मूड वाले फोटोशूट पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और अलग-अलग अंदाज में उनके लुक को एप्रिशिएट करते नजर आ रहे हैं।<br /><br />#RiteishDeshmukh #DenimMood #Photoshoot #BollywoodStyle #FashionVibes #TrendyLook #StylishOutfit #DenimStyle #CelebrityLook #FashionInspo #MensFashion #GoodMood #InstaStyle #CasualLook #StylishPose #BollywoodActor #FanLove #FashionTrend #OutfitGoals #DesiStyle #PhotoVibes #StyleIcon<br />

Buy Now on CodeCanyon