रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर पुतिन नई दिल्ली में 23वें भारत-रूस सालाना समिट में हिस्सा लेंगे। पुतिन के भारत दौरे के दौरान भारत-रूस के बीच परंपरागत रक्षा सौदों के अलावा स्किल्ड वर्कर्स को रूस में रोजगार देने के लिए मोबिलिटी पैक्ट होने की संभावना है। साथ ही दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर डील भी हो सकती है। वहीं पुतिन के भारत दौरे से बिजनेस के कई रास्ते भी खुल सकते हैं।<br /><br />#PutinInIndia #IndiaRussiaSummit #ModiPutin #IndiaRussiaRelations#DefenseDeals #MobilityPact #CivilNuclearCooperation #StrategicPartnership #GlobalDiplomacy #InternationalRelations<br />
