Surprise Me!

Horror Short Film _Skeletons_ _ ALTER _ Online Premiere

2025-12-25 2 Dailymotion

कहते हैं हर परिवार के कपड़ों की तरह अलमारी में कुछ राज़ भी दफ़न होते हैं। लेकिन जब नताशा को अपनी दादी के घर की एक सदियों पुरानी अलमारी विरासत में मिलती है, तो वहां छिपा राज़ कोई मामूली पारिवारिक रहस्य नहीं, बल्कि एक असली, सड़ चुका कंकाल है।<br /><br />शुरुआत में यह सिर्फ एक डरावनी कलाकृति लगता है, जब तक कि यह हिलना नहीं शुरू करता। इसके हड्डियों से चिपकी मिट्टी में एक प्राचीन श्राप का बीज है, जो परिवार की हर पीढ़ी में फलता-फूलता आया है। नताशा जल्द ही पाती है कि यह कंकाल सिर्फ मुर्दा हड्डियों का ढेर नहीं, बल्कि उसके ख़ानदान के सबसे काले पापों की जीती-जागती निशानी है। और यह अब और भूखा नहीं रहना चाहता।<br /><br />सच्चाई जानने की कीमत उसकी अपनी हड्डियों में गूंजने लगती है।<br /><br />ALTER — कुछ राज़ दफ़न ही रहने चाहिए।<br /><br />Content Warning: इस फिल्म में असामान्य हॉरर, मनोवैज्ञानिक तनाव और डरावनी छवियां शामिल हैं।<br /><br />#ALTER #HorrorShortFilm #Skeletons #SupernaturalHorror #HauntedObject #FamilySecrets #GothicHorror #PsychologicalHorror #AtmosphericHorror #HindiDescription

Buy Now on CodeCanyon