Surprise Me!

दिल्ली एनसीआर में लोगों को पॉल्यूशन से मिल सकती है राहत, लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड

2026-01-23 0 Dailymotion

गुरुवार रात से ही दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी थी। देर रात से चल रही तेज हवाओं का असर शुक्रवार सुबह साफ तौर पर देखने को मिला, जब दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पंजाब और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई। हालांक‍ि द‍िल्‍ली-एनसीआर को इस बार‍िश से सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण और खराब एक्‍यूआई से राहत पाने में होगा। तेज हवाओं और बार‍िश से प्रदूषण तत्‍व जमीन पर आ जाएंगे और एक्‍यूआई के सुधरने की संभावना है। वहीं पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश से मौसम बदल गया है। बीती रात से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से ठंड बढ़ गई है। जालंधर में तो ओलावृष्टि भी हुई, जिसके बाद तेज हवाएं चल रही हैं।<br /><br />#DelhiNCRWeather #RainUpdate #WeatherChange #AQIImproves #PollutionRelief #NorthIndiaWeather #DelhiRain #PunjabWeather #ChandigarhRain #StrongWinds #WinterChill #Hailstorm #CleanAir #IMDUpdate<br />

Buy Now on CodeCanyon