घर में सांप आने से मचा हड़कंप, किया रेस्क्यू #rajsamandnews #snackvideo#jaivardhannews #rajsamand <br /><br />राजसमंद शहर के आवरा माता मंदिर के पीछे अर्जुनसिंह के मकान में सांप आने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पीपरड़ा से वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा गया। इसकी लंबाई पांच फीट थी, जो धामन प्रजाति का सांप था। बाद में उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया।