प्रगति स्कूल एमड़ी में जिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू #rajsamandnews #school news #sports #jaivardhannews #rajsamand <br /><br />राजसमंद जिला मुख्यालय के पास एमड़ी में स्थित प्रगति स्कूल में जिला स्तरीय 17/19वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड़ के सानिध्य में हुई। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता थे। प्रतियोगिता के आठ मैच हुए, जिसमें उद्घाटन मैच राउमावि कुंडा और राउमावि कुरज के बीच खेला गया, जिसमें कुरज टीम विजेता रही।