Surprise Me!

Copy of White Simple Clनाथद्वारा में चोरी के 4 बदमाश गिरफ्तार, 22 चोरियां कबूली #rajsamandnews #nathdwaranews #nathdwarapolice #rajsamandpolice #jaivardhannews #rajsamand ean Motivational Quotes Instagram Reel Video (5)

2025-09-05 5 Dailymotion

नाथद्वारा में चोरी के 4 बदमाश गिरफ्तार, 22 चोरियां कबूली #rajsamandnews #nathdwaranews #nathdwarapolice #rajsamandpolice #jaivardhannews #rajsamand <br /><br />राजसमंद जिले में नाथद्वारा थाना पुलिस ने खमनोर थाना पुलिस और साइबर सेल की मदद से एक चोरी के मामले में अनुसंधान करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नाथद्वारा थाना प्रभारी कमलेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उदयपुर के गोगुंदा निवासी थावरचंद गमेती, प्रभुलाल गमेती, लक्ष्मणलाल खुमाराम गमेती को गिरफ्तार किया। इसके लिए पुलिस टीम द्वारा सौ जगह से करीब डेढ़ हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बदमाश नशे के आदी है, जो मौक शोक के लिए सूने मकान, दुकान व मंदिरों को निशाना बनाते थे। दिन में रैकी के बाद रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ही रकमगढ़, कोठारिया, बामनिया टूकड़ा, पड़ासली, सेमा, गजपुर, सापोल, पुठोल सहित 22 जगह मकान व मंदिरों में चोरी की वारदातें कबूल की है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

Buy Now on CodeCanyon