राजसमंद झील का गेज 27 फीट, छलकने की उम्मीद #rajsamandnews #rajsamandlake #jaivardhannews #rajsamand <br /><br />राजसमंद शहर के साथ कुंभलगढ़ व गढ़बोर क्षेत्र में झमाझम बारिश के बाद गोमती नदी का पानी उफान पर बह रहा है। राजसमंद झील का गेज बढ़कर 27 फीट हो चुका है और अब झील के छलकने की उम्मीद जगी है। लगातार पानी की आवक बनी हुई है। भरत कुमार लोहानी ने यह वीडियो बनाया है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि झील का गेज 27 फीट के करीब पहुंच गया है।
