बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने पेट से बहुत प्यार करती हैं और अक्सर उनकी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पेट के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। शेयर किया गया वीडियो 2x स्पीड में है। इस वीडियो में जाह्नवी अपने प्यारे हस्की को दुलारती और गले लगाती दिखीं, वहीं उनका पेट डॉग्स भी उन्हें प्यार से गले लगाते नजर आया। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी को आखिरी बार फिल्म 'सनी संसकारी की तुलसी कुमारी' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ वरुण धवन, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा औरव मनीष पॉल नजर आए। जान्हवी के इस प्यारे वीडियो पर लोग हार्ट इमोजी कमेंट कर प्यार लुटाते नजर आए।<br /><br /><br />#JanhviKapoor #BollywoodActress #PetLove #HuskyDog #CuteVideo #ViralClip #AnimalLover #PetParenting #CelebrityPets #AdorableMoment #Bhaitama #Saitama #BollywoodNews #FansLove #HeartEmojis #DogLover #PetBonding #SweetMoment #JanhviAndBhaitama #LoveForPets #BollywoodStar #InstaViral<br />
