Surprise Me!

Manisha Koirala ने शेयर किया अपना एलीगेंट ट्रडिशनल लुक, फैंस बोले ‘Soooooo beautiful’

2025-12-01 2 Dailymotion

बॉलीलुड वेटरन एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपने प्यारे अंदाज और हल्की सी मुस्कुराहट के साथ कैमरे के लिए अलग-अलग पोज देते नजर आ रही हैं। पोस्ट की गई तस्वारों में वे ट्रडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। मनीषा यैलो कलर का खूबसूरत ट्रडिशनल सूट वियर किए हुए हैं जिसके साथ उन्होंने सेम यैलो कलर का दुपट्टा भी कैरी किया है। इस ट्रडिशनल सूट के साथ मनीषा ने चोकर नेकलेस और ट्रडिशनल इयररिंग्स को पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने सॉफ्ट और नेचुरल मेकअप किया हुआ है। ओवरऑल उनका ये लुक एलीगेंट, सिम्पल और बेहद ही ग्रेसफुल लग रहा है। पोस्ट की गईं तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स तारीफों के साथ अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।<br /><br />#ManishaKoirala #Bollywood #TraditionalLook #YellowOutfit #EthnicStyle #ElegantLook #Graceful #BollywoodActress #IndianFashion #SoftMakeup #NaturalBeauty #EthnicWear #ChokerNecklace #TraditionalJewelry #Photoshoot #CelebrityStyle #Gorgeous #FanLove #Stunning #BeautifulVibes #TimelessBeauty #FashionInspiration #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon